हर प्राणी का भूतल है

राम को पूजो, श्याम को पूजो,
जो हों उस भगवान को पूजो,
पर दिल में सच्ची श्रद्धा हो,
अपना उनको मान के पूजो।

पूजो खुदा को या यीशु को,
या तुम पूजो वाहेगुरु को,
पर उनके उपदेश को मानो,
जिनसे तुम्हारी सांसे शुरू हो,

नहीं सिखाता धर्म किसी का,
एक दूजे का खून बहाना,
नहीं सिखाती मजहब हमको,
कभी भी खुद को उच्च बताना,

लिखा नहीं है रामायण मे,
ना मिल सके कुरान में,
एक दूजे का रक्त बहाना,
मानवता की पहचान है,

ना लिखा है गुरुग्रंथ साहिब में,
और ना लिखा है बाईबल में,
क्युकी हर मजहब कहता है,
हर प्राणी का भूतल है।

            - आदित्य कुमार
                 (बाल कवि)



Comments

Popular Posts