हिंदी दिवस विशेष
जय हो हिंदी भाषा प्यारी,
भारत मां की राज दुलारी,
बाईस बहनों की बहना है,
हिंदी भारत का गहना है,
प्रेम और सम्मान दिखाती,
हिंदी मानवता सिखलाती,
शब्दों में अंतर बतलाती,
रिश्तों में है फर्क समझाती,
ऐसी प्यारी भाषा को,
करते है सत सत कोटि नमन,
आओ हम सब होकर के एक,
हिंदी पहुंचाए जन जन तक।
- आदित्य कुमार
(बाल कवि)
Comments
Post a Comment